अमीन सयानी का निधन

मनोरंजन  राष्ट्रीय 

Amin Sayani Passes Away: रेडियो पर जादुई आवाज से दीवाना बनाने वाले अनाऊन्सर 'अमीन सयानी' का निधन ! इस जादुई आवाज को सुनने के लिए सड़कों पर पसर जाता था सन्नाटा

Amin Sayani Passes Away: रेडियो पर जादुई आवाज से दीवाना बनाने वाले अनाऊन्सर 'अमीन सयानी' का निधन ! इस जादुई आवाज को सुनने के लिए सड़कों पर पसर जाता था सन्नाटा 1952 से 90 में एक जादुई आवाज हमेशा कानों में गूंजती रहती थी. रेडियो पर गीतमाला कार्यक्रम (Geetmala Programme) की मेजबानी (Host) करने वाले और अपनी जादुई आवाज (Magical Voice) से मन मोह लेने वाले अमीन सयानी (Ameen Sayani) का 91 साल की उम्र में निधन (Death) हो गया. सयानी ने स्वाभाविक शैली, प्रभावशाली आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Read More...