अजब-गजब आलू

उत्तर-प्रदेश 

Farrukhabad Potato News: फर्रुखाबाद में मिला अजब-गजब आलू ! कभी देखा है इतने बड़े आकार का भारी-भरकम 2 किलो का एक आलू, किसान भी हैरान

Farrukhabad Potato News: फर्रुखाबाद में मिला अजब-गजब आलू ! कभी देखा है इतने बड़े आकार का भारी-भरकम 2 किलो का एक आलू, किसान भी हैरान सब्जियों का राजा वैसे तो बैगन को कहा जाता है फर्रुखाबाद में एक आलू ही राजा बन गया है. आलू (Potato) का सबसे बड़ा निर्यात केंद्र यूपी का फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिला माना जाता है. यहां आलू की भारी तादाद में पैदावार होती है. यहां एक किसान के खेत से अजब-गजब एक आलू (Strange Potato) की तस्वीर सामने आई है. इससे पहले ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी गयी. दरअसल एक आलू खेत से जो निकला है उसका आकार इतना बड़ा (Big) और वजनी (Weighing) है जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. इसका वजन भी करीब 2 किलो है. ऐसे में इस अजब-गजब आलू को देखने के लिए लोगों की होड़ मची हुई है. उधर किसान भी खुद हैरान है.
Read More...