Fatehpur News:फतेहपुर में सभासद ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार पुत्र को फ़र्जी फ़सानें का आरोप
नगर पालिका परिषद फतेहपुर के एक सभासद ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की है. सभासद का आरोप है कि उसके पुत्र को राजनीतिक द्वेष भावना का शिकार बनाकर फ़र्जी मुकदमें में फंसाया जा रहा है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur News Sabhasad Bhole Nawab
Fatehpur News:फतेहपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 30 खेलदार से समाजवादी पार्टी के सभासद मकबूल आलम उर्फ़ भोले नवाब ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की मांग की है.
सभासद ने पत्र के ज़रिए कहा है कि उनके बेटे को राजनैतिक भेदभाव के चलते फ़र्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रची जा रही है. कई अवैध असलहों के साथ बैठे एक युवक की वायरल हुई फ़ोटो को उनके पुत्र सादनाम की फ़ोटो बताई जा रही है. जबकि उक्त फ़ोटो कम्प्यूटर द्वारा फ़र्जी तरीक़े से तैयार प्रतीत हो रही है. उक्त फ़ोटो को उनके बेटे की फ़ोटो बताकर कई समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराया गया है.
सभासद भोले नवाब ने बताया कि उनका बेटा सादनाम शहर के नुरुलहुदा स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है, उसका किसी भी आपराधिक कृत्य से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.
क्या है मामला..
दरअसल बीते दिनों एक फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमें एक लड़का कई अवैध असलहों के साथ बैठा हुआ है. आरोप है कि असलहों के साथ मौजूद लड़का सभासद भोले नवाब का पुत्र सादनाम है. इसके अलावा सादनाम सहित पांच लोगों पर एक मुकदमा 15 जुलाई को मारपीट औऱ रंगदारी के आरोप में बिसौली निवासी शनि सिंह की तहरीर पर दर्ज हो चुका है.