फर्रुखाबाद:स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही आई सामने..जिलाधिकारी ने जमकर लगाई फटकार.!
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को बढ़पुर विकास खण्ड के याक़ूतगंज गाँव का निरीक्षण किया..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फर्रुखाबाद:डीएम मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बढ़पुर विकास खण्ड के ग्राम याकूतगंज का निरीक्षण किया।गाँव में फैले संचारी रोग (डेंगू) के बाबत डीएम ने यह दौरा किया था।इस दौरान तमाम तरह की गड़बड़ी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।Farrukhabad news
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में लगभग 50 मरीजों को डेंगू बुखार बताया गया है।इस पर डीएम के साथ मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ अपंजीकृत पैथोलॉजी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाकर डेंगू की पुष्टि की जा रही है,जो कि बिल्कुल गलत है।Dm manvendra singh
इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को तत्काल जांच कर कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित पैथोलॉजी के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।ias manvendra singh
इसी दौरान जिलाधिकारी ने याकूतगंज में स्थित प्राइवेट अस्पताल कलावती का औचक निरीक्षण किया।अस्पताल में कोविड 19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।यह तथ्य प्रकाश में आया कि अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराए बिना ही बुखार के मरीज भर्ती किए जा रहें हैं।मरीजों से बात करने पर पता चला कि ब्लड रिपोर्ट में डेंगू बताया गया है।
इस दौराम डीएम ने अस्पताल के मैनेजर को भी जमकर फटकार लगाई।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह को भर्ती मरीजों की पुन: ब्लड जांच कराने के निर्देश दिए।