Ayodhya News In Hindi: कानपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन करने गए 3 छात्रों की सरयू में डूबने से हुई मौत ! परिजनों में मचा कोहराम

Ayodhya News Today

कानपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन करने गए 6 दोस्तों में तीन की सरयू नदी (Saryu River) में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया है साथ में कानपुर में उनके परिजनों को सूचना भी दे दी गई जिसके बाद परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गए है.

Ayodhya News In Hindi: कानपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन करने गए 3 छात्रों की सरयू में डूबने से हुई मौत ! परिजनों में मचा कोहराम
सरयू में डूबने से छात्रों की मौत, image credit original source

रामलला के दर्शन करने गए 3 छात्रों की सरयू में डूबने से हुई मौत

कानपुर (Kanpur) के बर्रा इलाके (Barra) के रहने वाले 6 दोस्त अयोध्या (Ayodhya) रामलला के दर्शन (Visit Ram Lala) करने गए थे. प्लान के मुताबिक सभी दोस्त शनिवार की सुबह कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे." अयोध्या पहुंचने के बाद शहर से कुछ दूरी पर एक धर्मशाला में कमरा लिया रात भर आराम करने के बाद रविवार की सुबह रामलला के दर्शन करने से पहले सभी ने रणनीति बनाते हुए सरयू घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए.

स्नान करने के दौरान एक दोस्त डूबने लगा उसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त भी गंगा में कूदा वह भी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए तीसरा भी नदी में उतर गया, अब तीनों ही सरयू की बीच धारा में फंस गए बाकी दोस्त भी गंगा में कूदने लगे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया उनकी चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने सरयू में डूब चुके तीनों दोस्तों के शव को बाहर निकाल कर इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पास के अस्पताल में जाकर भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

ayodhya_saryu_river_news
सरयू नदी, image credit original source

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक कानपुर के रहने वाले 6 दोस्त अमन, हर्षित अवस्थी, प्रियांशु सिंह, रवि मिश्रा, तनिष्क और कृष्णा यह सभी छात्र शहर के दक्षिण बर्रा इलाके के रहने वाले है. बाकी दोस्तों ने बताया कि रवि इससे पहले भी अयोध्या जा चुका है इसलिए उसे वहां की चप्पे चप्पे की जानकारी थी. इसी के चलते नदी में सबसे पहले उसी ने छलांग लगाई, लेकिन उसे गहराई का अंदाजा नहीं हुआ जिससे वह डूबने लगा उसे डूबता हुआ देख हर्षित से रहा नहीं गया तो वह भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन वह भी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए उनका तीसरा दोस्त प्रियांशु भी नदी में उतर गया इस बीच उन तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. अपने तीन दोस्तों को बचाने के लिए बाकी तीनों दोस्त भी नदी में कूदने लगे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया.

गलती से स्नान करने पहुँच गए थे शमशान घाट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उनके परिजनों को सूचना कर दी है. मौत की सूचना मिलते ही छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने बताया कि यह सभी बच्चे बचपन के दोस्त थे स्कूल कोचिंग और घूमना फिरना सब साथ ही करते थे इसलिए अयोध्या भी साथ में जाने का प्लान बनाया था इसके बाद वह भी कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.

Read More: Fourth Phase Loksabha Election: 13 मई को यूपी की इन 13 लोकसभा सीटों पर मतदान ! जानिए कहां-कहां किससे है लड़ाई

उधर बाकी बचे दोस्त काफी डरे और सहमे हुए हैं वही इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कानपुर से 6 छात्र अयोध्या दर्शन करने आए थे लेकिन वह सभी सरयू के सामान्य घाट ना जाकर राम कथा पार्क के पास श्मशान घाट पर स्नान कर रहे थे यहीं पर यह हादसा हुआ है फिलहाल तीनों के शवों को मुर्दाघर में रखा गया है परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रविवार के दिन अयोध्या के सभी घाट पर हुए इस भयावह हादसे के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया है.

Read More: Kanpur Loksabha Election: चौथे चरण का रण ! कानपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में शब्दों की मर्यादा भूले अखिलेश यादव ! साध्वी ने कहा पिता की संगत का असर Fatehpur News: फतेहपुर में शब्दों की मर्यादा भूले अखिलेश यादव ! साध्वी ने कहा पिता की संगत का असर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में चुनावी जनसभा में आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhikesh Yadav)...
Yogi Adityanath In Fatehpur: फतेहपुर में योगी ने सपा पर साधा निशाना ! युवाओं को दिए जाते थे तमंचे BJP दे रही है टैबलेट्स
Noida Crime News: रेप के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक ने कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी ! लापरवाही बरतने पर पूरी चौकी सस्पेंड
Akhilesh Yadav In Fatehpur: फतेहपुर में अखिलेश की हुंकार ! आटा और डाटा चाहिए तो खटारा इंजन को हटाओ
Fatehpur Loksabha Chunav 2024: फतेहपुर में मोदी योगी सहित दहाड़ेंगे अखिलेश ! हांथी के साथ दिखेंगी माया
Up Loksabha Election: लखनऊ से MARD पार्टी के प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव ! पार्टी के इस अजीबोगरीब नाम के पीछे की कहानी को जानकर दंग रह जाएंगे आप
Badaun Crime In Hindi: झाड़-फूंक कराने आयी महिला का अश्लील वीडियो बनाकर मौलवी ने किया रेप ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Follow Us