Fatehpur News In Hindi: आबकारी अधिकारी की शर्त हर महीने भेजते रहो रिश्वत ! फिर दिल जो करे वो करते रहो, डीएम का चला हंटर

Fatehpur News In Hindi

फतेहपुर (Fatehpur) में जिला आबकारी अधिकारी (Excise Officer) सुरेश कुशवाहा (Suresh Kushwaha) को जिलाधिकारी (Dm) के द्वारा निलंबित (Suspended) कर दिया गया है. दरअसल उन पर शराब दुकानदार लाइसेंस धारकों से वसूली व रिश्वत (Bribe) लेने के पुख्ता सबूत मिले हैं. बताते चले कि शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री के माध्यम से पुख्ता सबूत के साथ पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी लाइसेंस धारक के मुताबिक लगातार आबकारी अधिकारी द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस को साक्ष्य के आधार पर 15 फुटेज मिले हैं.

Fatehpur News In Hindi: आबकारी अधिकारी की शर्त हर महीने भेजते रहो रिश्वत ! फिर दिल जो करे वो करते रहो, डीएम का चला हंटर
फतेहपुर का रिश्वतखोर आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा सस्पेंड : Image Credit Original Source

आबकारी अफसर उगाही के आरोप में हुए निलंबित

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में शराब लाइसेंस धारक द्वारा रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा (Suresh Kushwaha) के खिलाफ पूरे साक्ष्य पेश करते हुए अवैध उगाही का आरोप लगाया गया है. दरअसल उनके द्वारा जिले में शराब दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही थी. जिसकी शिकायत की गई थी. करीब 15 वीडियो फुटेज भी शिकायतकर्ता के जरिये दिए गए थे. जो इस पूरे प्रकरण का राजफाश करने के लिए काफी था. डीएम सी इंदुमती (IAS C Indumati) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया और नायब तहसीलदार द्वारा कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 3/7 का मुकदमा दर्ज कराया है.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने किया निलंबित

गौरतलब है कि शराब लाइसेंस धारकों से आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा द्वारा अवैध रूप से उगाही की जा रही थी जिसके चलते पीड़ित ने उन्हें सबक सिखाने के लिए लेनदेन की सारी रकम का वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को सौंप दिया जिस पर जिलाधिकारी ने वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आबकारी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें निलंबित करने के साथ-साथ विभागीय जांच भी बैठा दी है.

fatehpur_aabkari_adhikari_suspend_news
फतेहपुर आबकारी अधिकारी के रिश्वत के वीडियो पहुंचे डीएम के पास : Image Credit Original Source
डीएम के समक्ष पेश किए रिश्वत लेने के वीडियो

जनवरी महीने में जिलाधिकारी से शिकायत करने वाले शराब लाइसेंस धारक शिवलोचन नाम के शिकायतकर्ता ने बताया कि आबकारी अधिकारी उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर दुकान की खामियों को गिनाते हुए लाइसेंस रद्द करने की धमकी देते थे और फिर डरा धमका कर पैसों की मांग करते थे ऐसे में पीड़ित ने रिश्वत लेने का वीडियो बना लिया यही नहीं शिकायतकर्ता द्वारा जो पत्र जिलाधिकारी को दिया गया है, उसमें 5 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच 15 शराब लाइसेंस धारकों से रिश्वत लेने का वीडियो बनाया गया है.

आबकारी अधिकारी को हर महीने मिलते थे रिश्वत के 11 लाख रुपये

आबकारी अधिकारी पर हर महीने 2 हजार रुपये का गंभीर आरोप लगा है आंकड़ों की माने तो जिले में 464 देसी शराब की दुकानें हैं ऐसे में हर महीने के हिसाब से उन्हें रिश्वत का 9 लाख 28 हजार रुपये मिलता था. यही नहीं सरकारी भांग ठेकों से भी उन पर पांच हजार रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगा है इस तरह से भांग के ठेके से भी रिश्वत के रूप में उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती थी कुल मिलाकर उनके पास हर महीने 11 लाख रुपए रिश्वत के नाम पर आते थे.

Read More: Fatehpur Loksabha Chunav 2024: फतेहपुर में मोदी योगी सहित दहाड़ेंगे अखिलेश ! हांथी के साथ दिखेंगी माया

लाइसेंस धारकों को ब्लैकमेल करने के लिए वह हर महीने जांच का हवाला देते थे ऐसे में इस झंझट से बचने के लिए लाइसेंस धारक और उनके बीच डील हो जाती थी एक बार डील होने का मतलब है प्रतिमाह 2 हज़ार रुपये देना होगा. फतेहपुर में देसी और अंग्रेजी शराब की रेट लिस्ट तय थी, यही नहीं हर लाइसेंसी ये पैसा लेते थे, यही नहीं सुविधा शुल्क की रकम न मिलने पर योजनाबद्ध तरह से दबाव बना रहे थे. सूत्रों की माने तो ऊपर से नीचे तक बंदरबांट होता था. अंग्रेजी व देसी के रेट लिस्ट अलग थे. 

Read More: Ghaziabad Crime In Hindi: 20 हजार रुपये न देने पर कलयुगी बेटे ने दिव्यांग भाई और बुजुर्ग माँ की कर दी निर्मम हत्या

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत! पोलिंग पार्टी स्थल पर लगा था जवान Fatehpur News: फतेहपुर में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत! पोलिंग पार्टी स्थल पर लगा था जवान
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में चुनावी ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान की अचानक मौत से हड़कंप मच...
Ghaziabad Crime In Hindi: रिश्ते हुए तार-तार ! 13 वर्षीय बहन के साथ दो भाई करते रहे गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
Agra News: जूता व्यापारी की अपार संपत्ति देख अधिकारी भी हैरान ! इनकम टैक्स की कई ठिकानों पर रेड, 40 करोड़ रुपयों की हो चुकी है बरामदगी
Virat Kohli On Impact Player Rule: इम्पेक्ट प्लेयर के इस रूल पर रोहित के बाद क्या बोले विराट कोहली ! क्या कहा ऐसा..
Fatehpur Murder News: फतेहपुर में एक बुजुर्ग सहित दो महिलाओं की मौत से सनसनी ! पुलिस जांच में जुटी
Fatehpur Loksabha Election 2024: फतेहपुर में पांचवें चरण के लिए बंद हुआ प्रचार ! 20 मई को वोटिंग, दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
Narsimha Jayanti 2024: कब है नरसिंह जयंती ! भक्त प्रह्लाद की रक्षा और राक्षस हिरण्यकश्यप के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान ने धारण किया नरसिंह अवतार

Follow Us