oak public school

Bareilly News: 15 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने के दौरान लगा चोरी का आरोप ! 32 साल बाद इस तरह कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

यूपी (Up) के बरेली (Bareilly), मुरादाबाद रेलवे कोर्ट ने कोयला चोरी (Steal) का 32 साल पुराने एक मामले में फैसला (Decision) सुनाया है. जिसमें एक लड़के के खिलाफ केस दर्ज था जब उसकी उम्र महज 15 साल थी. जानकारी के मुताबिक 54 रुपये का कोयला चोरी (Coal Steal) के आरोप में वारंट (Warrant) जारी किया गया था लेकिन वारंट की खबर लड़के को नहीं थी जिसके चलते अब 32 साल बाद एक दिन की सजा के बाद माफी नामा लिखवा कर केस को खत्म कर दिया गया है.

Bareilly News: 15 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने के दौरान लगा चोरी का आरोप ! 32 साल बाद इस तरह कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला
कोयला चोरी आरोप में फैसला, image credit original source

54 रुपये का कोयला चोरी का लगा था आरोप

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुरादाबाद रेलवे कोर्ट ने 32 साल बाद कोयला चोरी के एक मामले में फैसला सुनाया है दरअसल साल 1992 में क्रिकेट मैच खेलने के समय एक 15 साल के छात्र पर कोयला चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद यह केस मुरादाबाद रेलवे कोर्ट में अगले 32 साल तक चलता रहा. 54 रुपये की कीमत के कोयले की चोरी पर छात्र को वारंट जारी होते रहे लेकिन इस वारंट से अनजान छात्र को इसकी भनक तक नहीं लगी और फिर धीरे-धीरे 32 साल भी हो गए इसके बाद अब कोर्ट ने उसे तलब करते हुए उससे माफी नामा लिखवा कर केस को खत्म कर दिया है चोरी का आरोपी विपिन वर्तमान में एक मेडिकल स्टोर में जॉब करता है.

bareilly_news_allegation_steal_coal
कोर्ट ने सुनाया फैसला, image credit original source

वर्तमान में मेडिकल स्टोर में करता है जॉब

जानकारी के मुताबिक आरोपी विपिन साल 1992 में 15 साल का था एक दिन वह अपने साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था इस दौरान एक शॉट मारने पर बाल रेलवे माल गोदाम की ओर चली गई लेकिन जब वह बाल लेने गया तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोक और पूछा तुम यहां क्या कर रहे हो तो उसने बताया कि हम लोग क्रिकेट मैच खेल रहे थे हमारे यहां पर बाल चली गई है लेकिन कर्मचारियों ने उस पर कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए हिरासत में ले लिया यही नहीं दोनों बच्चों को चोरी के आरोप में रिपोर्ट लिखकर जेल भी भेजा गया लेकिन अगले ही दिन उसके मामा ने जमानत पर उसे छुड़ा लिया.

ऐसे खत्म हुआ 32 साल बाद मुकदमा

वही विपिन ने बताया कि 32 सालों बाद यानी 16 मार्च की सुबह आरपीएफ के दरोगा घर आए उन्होंने बताया कि साल 1992 से उस पर एक वारंट चल रहा है जिसमें बताया गया है कि उसने 54 रुपये का कोयला चोरी किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे मुरादाबाद जेल भेज दिया विपिन एक मेडिकल स्टोर में काम करता था, वकील के माध्यम से विपिन को जेल से बाहर निकलवाने के लिए एक वकील को सारी बात बताई जिसके बाद जेल परिसर के अंदर ही विभिन्न से एक माफीनामा लिखवा कर कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने इस पूरे मामले को बारीकी से समझते हुए विपिन पर जुर्माना ना लगाते हुए केस को खत्म कर दिया.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Lakhimpur Khiri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने मारपीट करते हुए तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा Lakhimpur Khiri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने मारपीट करते हुए तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
यूपी (Up) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को बंधक बनाकर तीन दिनों तक रेप...
Kanpur Crime In Hindi: सोशल मीडिया पर दोनों में बढ़ी नजदीकियां ! युवक जब मिलने पहुंचा घर, सच्चाई निकली कुछ और, युवक खो बैठा आपा
Tragic Accident In Unnao: उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
Amit Shah In Kanpur: कानपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ! लोकसभा चुनाव को लेकर करी बैठक
Prayagraj Crime In Hindi: महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक करोड़ 48 लाख रुपये ! पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Ghaziabad Crime In Hindi: बेटी के 25 वर्षीय दोस्त को पिता ने गोलियों से किया छलनी ! मौके पर हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr News In Hindi: बहू का सास पर आया दिल ! सास से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार

Follow Us