Rajasthan Crime In Hindi: भाभी और ननद से गैंगरेप ! ब्लैकमेलिंग का खेल, मीडिया में बयान फिर किया मौत के हवाले
राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर से ब्लैकमेलिंग व गैंग रेप (Blackmailing And Gang rape) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले भी मृतका की भाभी (Sister-in-Law) ने भी आत्महत्या की थी इस घटना के बाद परिजन आरोप लगा रहे हैं कि दोनों को गांव के तीन लड़के परेशान कर रहे थे यही नहीं उन तीनों पर महिलाओं के साथ रेप का भी आरोप है जिस वजह से उन दोनों ने आत्महत्या (Commited Suicide) कर ली.
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पहले भाभी अब ननद ने की आत्महत्या
यह सनसनीखेज घटना राजस्थान (Rajasthan) के सूरतगढ़ (Suratgarh) के राजियासर थाना इलाके के एक गांव की है. जहां ननद-भाभी के साथ गांव के तीन लड़के उन्हें लगातार ब्लैकमेल (Blackmail) करते रहे और इसी का फायदा उठाकर गैंगरेप (Gang rape) करते रहे जिसमें भाभी ने तंग आकर दिसम्बर में आत्महत्या कर ली थी. अब ननद ने भी यह खौफ़नाक कदम उठाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद मृतक युवती के भाई ने गांव के तीन लड़कों पर आरोप लगाया है.
यही नहीं यह भी बताया कि बीते कई समय से उन लड़कों द्वारा उसकी पत्नी को भी परेशान किया जा रहा था. दरअसल उन तीनों ने उसकी पत्नी व बहन की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ गैंगरेप करते रहे. फिलहाल इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तीन युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
कुछ इस तरह से आरोपितों ने पूरी कहानी रची, तीनों ने पहले पत्नी को निशाना बनाया फिर उससे ननद से भी बात करवाने के लिए कहा लेकिन जब उस महिला ने इसका विरोध किया तो उसे आपत्तिजनक वीडियो और फोटोज़ को वायरल करने की धमकी दी. जिससे महिला काफी डर गई. हालातों से परेशान होकर भाभी ने अपने ननद से भी उन लड़कों की बात करवाई जिसके बाद उन दोनों ने उसके साथ भी गैंगरेप करते रहे.
खुद के साथ हुए गैंगरेप और फिर ननद के साथ हो रहे अत्याचार से परेशान होकर भाभी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. शिकायत के बाद तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों को बचाती हुई नजर आ रही थी, इसलिए केवल मुकदमा ही दर्ज किया गया लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.
पुलिस की लापरवाही के चलते गई जान
परिजनों का कहना है कि पहले उसकी भाभी ने इसी मामले को लेकर आत्महत्या कर ली तो वहीं अब उसकी ननद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौत से पहले पीड़िता ने पुलिस से भी शिकायत करी थी, लेकिन उसे टरका दिया गया. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. 3 महीने में घर में हुई दो मौतों के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं जिले में भी यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि जब मामला बढ़ने लगा तो पुलिस के आलाधिकारी भी हरकत में आए और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.